इंदौर (मध्यप्रदेश), 15 जनवरी (भाषा) इंदौर में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से रेडीमेड कपड़ों की दुकान में करीब दो करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर के देवास नाका क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के भूमिगत तल और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे चार मंजिलों वाली इस व्यावसायिक इमारत में धुआं भर गया।
दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों की एक दुकान में करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि यह दुकान तीन महीने पहले ही खुली थी।
एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी।
भाषा
हर्ष, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)