FIR against Jitu Patwari and Vikrant Bhuria : अलीराजपुर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पर एफआईआर दर्ज हुई है। दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान ज़ाहिर करने के कारण दोनों पर FIR दर्ज की गई है। बता दें कि कल जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया के साथ पीड़िता के परिवार से मिले थे। इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने परिजनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जानकारी अनुसार जोबट थाने में FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि अलीराजपुर में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में राजनीति गरमाती जा रही हैं। शनिवार को झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के आरोपों के बाद रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गाँव पहुंचे थे। जीतू पटवारी ने पीड़िता के परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बँधाया। वहीं पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने और उनके मकानों पर बुलडोज़र चलाने की माँग की।
मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और वन मंत्री नागरसिंह चौहान पर जम कर हमला बोला। पटवारी ने सीएम के फोकट का राशन देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार आदिवासियो का अपमान कर रहे है। वे कभी महुआ बिनने वाली बहनों के ख़िलाफ़ बोलते है तो कभी सरकार की योजना के तहत दिये जाने वाले राशन को फोकट का राशन बताते है।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
4 hours ago