Film The Kerala Story made tax-free in Madhya Pradesh: भोपाल। ब्रेनवॉश, कन्वर्जन और टेरर रिक्रूट पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने गुजरात दंगे पर बनी डॉक्यूमेंट्री को भी टैक्स फ्री कर स्क्रीनिंग की मांग कर दी। सवाल है कि कांग्रेस ने ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ मोर्चा क्यों खोल रखा है? क्या फिल्म को लेकर किए जा रहे दावे गलत हैं ? फिल्मों के नाम पर राजनीति की आखिर जरूरत क्यों है? आज इसी मुद्दे पर डिबेट शो का नाम रखा है- ‘टैक्स फ्री’ पर बवाल, विपक्ष के तीखे सवाल।
तमाम कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपए कमा लिए है। मध्यप्रदेश सरकार ने हिंदूवादी संगठनों की मांग पर इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये फिल्म आतंकवाद की भयानक सच्चाई के खिलाफ लोगों को शिक्षित और जागरूक करती है।
एमपी सरकार के ये फैसला कांग्रेस को बिलकुल रास नहीं आ रहा। फिल्म का पहले से ही विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने इसे ट्रैक्स फ्री करने पर आरोपों और सवालों की झड़ी लगा दी। हालांकि बीजेपी ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
फिल्मों पर राजनीति का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले पठान और द कश्मीर फाइल्स समेत कई फिल्मों पर सियासी खींचतान मच चुकी है। सवाल है कि क्या अब फिल्मों के जरिए मास पॉलिटिक्स हो रही है और क्या वाकई फिल्मों का जनमानस पर इतना असर होता है कि उसपर राजनीति की जरूरत आन पड़े।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
5 hours ago