जबलपुर: जबलपुर रेलवे स्टेशन में एक टीसी और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे प्लेटफार्म पर एक यात्री और टीसी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है । देखते ही देखते विवाद बढ़ता है और टीसी यात्री को धक्का दे देता है।
इसके बाद यात्री टीसी से उलझ जाता है और मारपीट शुरू कर देता है। इसके जवाब में रेलवे के स्टाफ सहित प्लेटफार्म पर मौजूद लोग टीसी के समर्थन में आ जाते हैं जो यात्री के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर देते हैं । ये वीडियो कब का है इसकी पुख्ता जानकारी इसलिए नहीं है क्योंकि मारपीट के इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है।
जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है की प्लेटफार्म में यात्री और टीसी से मारपीट का वीडियो जरूर सामने आया है लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है कि अगर इस मामले में शिकायत आती है तो मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।