भोपाल: CM Shivraj aur Ex CM Kamal Nath ke bich Jubani jang मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कुछ अन्य राज्यों में आगामी दिनों में चुनाव होना है। लेकिन इससे पहले सियासी गलियारों में पारा गरमाया हुआ है। मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं। आज भी सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर प्रहार किया है। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी उनके आरोपों पर करारा जवाब दिया है।
CM Shivraj aur Ex CM Kamal Nath ke bich Jubani jang सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ जी तो कुछ भी कहते रहते हैं। वो क्या कह रहे इस पर मैं अपनी ऊर्जा नहीं लगाता, क्योंकि कमलनाथ को कहना है करना मुझे है। MP विकास के जिस मुकाम पर पहुंचा है वो अद्भुत है। आप फिर रोज ट्वीट करके वो बातें दोहराते रहते हैं। काठ की हांडी है कांग्रेस एक बार चढ़ गई थी 2018 में। इन्होंने रोजगार देने का और कर्ज माफी का भी वादा किया था, वो ये पूरा कर नहीं पाए ट्विटर पर कुछ भी बोलने से कुछ नहीं होगा। प्रदेश का भला होगा…ना कमलनाथ का…न कांग्रेस का।
वहीं, एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग हमें ना सिखाएं राष्ट्रवाद का पाठ। मोदी और शिवराज जिस स्कूल में पढ़े, कांग्रेस ने उसका निर्माण कराया। CM शिवराज पहले खुद दें 18 साल का हिसाब, फिर मैं दूंगा 15 महीने का हिसाब।
वहीं, उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर जनता से वादा करते हुए कहा कि MP में कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन लागू करेंगे। प्रदेश में सरकार बनी तो टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलूंगा। बुंदेलखंड के किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराएंगे पानी। युवाओं को रोजगार के लिए प्रयास करेंगे।
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
3 hours agoमप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
4 hours ago