(municipal elections) : भोपाल – नगरिय निकाय चुनाव के तहत पूरे प्रदेश में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया चल रही है। लोकतंत्र के इस महोत्सव में लोग अपनी सहभागिता दे रहे है। कहीं-कहीं बूथ लेबल आफीसर की ओर से मतदाताओं की तादाद अधिक होने की वजह से मतदाता पर्चियों का वितरण न हो पाया हो, लेकिन केवल इतनी वजह से अपने मतदान का दायित्व नहीं भूलना है। अगर मतदाता पर्ची नहीं आई हो तो निकाय चुनाव में मतदान के लिए मतदाता घर बैठे ही अपने एंड्राएड मोबाइल फोन के जरिए मतदाता पर्ची निकाल सकता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
read more : बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर, यहां 35 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन
municipal elections : मतदाताओं को या यों कहे कि नये मतदाताओं को चुनाव की जानकारी नहीं होती जिससे मत देते समय थोडी परेशानी का सामना करना पडता है। इसलिये नागरिकोंं को राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव एप के जरिए भी वार्ड वार मतदाता सूची की जानकारी मिल सकती है। इस जानकारी का स्क्रीन शाट लेकर मतदान केंद्र पर दिखाया जा सकता है।
read more : राज्य के निलंबित IAS अधिकारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनरेगा धनराशि में हेरफेर करने का लगा आरोप !!
municipal elections : अगर आपका पहचान पत्र खो गया हो या फिर किसी कारण बस आपके पास न हो तो इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र पर मतदाता पहचान पत्र के रूप में वोटर आईडी के अलावा आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड ;सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी, बैंक,किसान,डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, विकलांगता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है।
read more : ‘काली’ फिल्म के निर्माता-निर्देशक की बढ़ी मुश्किलें, बिहार की दो अदालतों में शिकायत दर्ज, जा सकते है जेल !
municipal elections : आयोग के निर्देशों के अनुसार कोई भी मतदाता, प्रत्याशी का अभिकर्ता या मतदान दल में शामिल कर्मचारी मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकता। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल रखने का अधिकार केवल पीठासीन अधिकारी को है। उसके अलावा आरओ और एआरओ ही मोबाइल सहित मतदान कक्ष में प्रविष्ट हो सकते हैं। इसलिए मतदाताओं को चाहिए कि वो किसी भी सूरत में मोबाइल अपने घरों पर ही रख कर जाएं। मतदान के लिए मोबाइल सहित जाना बिना वजह की परेशानी खड़ी कर सकता है।
read more : कमाई के मामले में नंबर-1 है रणवीर, रोजाना कमाते हैं इतने लाख, एक्टर की इस हरकत से तंग आ गई थीं रवीना…
municipal elections : नगर नगिम के प्रत्येक मतदाता को दो अलग-अलग मशीनों पर वोट डालना पड़ेंगे। एक मशीन महापौर प्रत्याशियों के लिए होगी जबकि दूसरी पार्षद प्रत्याशियों के लिए। मतदान केंद्र में मौजूद चुनाव कर्मचारी जब मशीन की बटन दबाने के लिए कहेंए तभी मतदाता को बटन दबाना होगा। इसके अलावा मशीन की बटन को उस वक्त तक दबाए रखना होगा, जब तक बीप सुनाई न पड़ जाए। अगर कहीं भ्रम की स्थिति हो तो चुनाव कर्मचारियों या पीठासीन अधिकारी से बात करके शंका का समाधान किया जा सकता है
अधिक खबरें यहां देखे : https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi
बाघ अभयारण्य में हाथियों की मौत ‘सरकार की ओर से…
15 hours agoमप्र : फर्जी पहचान के बूते परमाणु ऊर्जा विभाग के…
15 hours ago