MP Crime News
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटी की हत्या के आरोपी पिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। आरोपी पिता की लाश जंगल में पेड़ से लटका मिला है। मौके पर पुलिस ने अब सुसाइड नोट भी बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार, घटना हंडया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां बीते दिन पिता अपनी दोनों बेटी को डॉक्टर के पास जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था। जिसके बाद जंगल में उनकी दो साल की बेटी का शव मिला था। उनके शव के पास हथोड़ी भी मिली है। वहीं दूसरी 5 साल की बेटी बेहोशी के हालत में मिली थी। इसके अलावा पिता लापता हो गया था।
Read More: दिवाली से ये लोग होंगे मालामाल, न्याय के देवता शनि देव की कृपा से कारोबार में होगा इजाफा
घटना की सूचना मिलते ही हंडिया थाना प्रभारी बल के साथ बुधवार की देर शाम पहुंचे। बालिका के शव का और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया। शव के पास हथोड़ी भी मिली है। बेहोश बच्ची को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भोपाल भिजवाया गया। जिसके बाद आज आरोपी पिता का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।
एडिशनल एसपी ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे प्रदीप कुल्हारे निवासी भंवरतलाव इलाज कराने डाक्टर के पास जाने का बोलकर मोटरसाइकिल से दोनों बेटियों के साथ घर से निकला था। देर शाम जब वो वापस नहीं आया तो परिजनों ने रिश्तेदारों में आसपास पता किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। बुधवार की शाम भवरतलाब और हीरापुर के बीच जंगल में मोटरसाइकिल मिली। शिया मृत मिली। सिर पर चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा है कि किसी ने हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या की हो। घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई।