Farmers will be able to register purchases till February 25

MP News: इन फसलों की समर्थन मूल्य पर शुरू हुआ खरीदी पंजीयन, इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे किसान

Farmers will be able to register purchases till February 25 मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर शिवराज सरकार ने खुशखबरी दी है।

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2023 / 09:21 AM IST
,
Published Date: February 2, 2023 9:21 am IST

Farmers will be able to register purchases till February 25: भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर शिवराज सरकार ने खुशखबरी दी है। सरकार ने एक फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक किसानों की चना, मसूर, सरसों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Read more: देसी भाभी ने ‘ऊ ला ला’ पर बोल्ड डांस से इंटरनेट पर लगाई आग, यूजर्स देख रहे बार-बार ये वीडियो 

मसूर फसल की 37 जिलों में और सरसों फसल की खरीदी 39 जिलों में की जाएगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी फसलों का एक-एक दाना सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है आप तो सिर्फ अपना पंजीयन कराएं और केंद्रों पर आए और अपनी फसल का मूल्य पाएं।

Read more: घर में इस चीज की पूजा करने से जाग जाएगी सोई किस्मत! धन के देवता कुबेर की सदा बनी रहेगी कृपा 

Farmers will be able to register purchases till February 25: पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर ऐसे ही जनपद पंचायत और तहसील कार्यालयों में सुविधा केंद्रों पर एवं सहकारी समितियों व विवरण संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों के साथ एमपी किसान एप पर साथ ही एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं साइबर कैफे से शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers