Farmers did a strike, angry with this, officers reached the spot

किसानों ने किया चक्काजाम, इस बात से है नाराज, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Farmers did a strike : जिले के घंटाघर स्थित विपणन सहकारी समिति के सामने सैकड़ों किसान कई दिनों से यूरिया ना मिलने से परेशान होकर घंटाघर मेन

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2022 / 01:43 PM IST
Published Date: December 21, 2022 1:42 pm IST

कटनी : Farmers did a strike : जिले के घंटाघर स्थित विपणन सहकारी समिति के सामने सैकड़ों किसान कई दिनों से यूरिया ना मिलने से परेशान होकर घंटाघर मेन सड़क पर चक्का जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस व खाद्य अधिकारी भी पहुंच गए और किसानों को समझाने की कोशिश की। अधिकारीयों के समझाने के के बाद किसानों ने अपना चक्काजाम खत्म किया।

यह भी पढ़ें : Fifa world cup ट्रॉफी लॉन्च पर लुक को लेकर ट्रोल रही दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स के लिए कही ये बात 

टोकन लेने के बाद भी नहीं मिलता खाद

Farmers did a strike :  घंटाघर स्थित सहकारी समिति में यूरिया लेने पहुंचे आक्रोषित सैकड़ों किसानों ने बताया कि वे लोग कई दिनों से यूरिया लेने घंटाघर स्थित सहकारी समिति पहुंच रहे हैं। यहां उन्हें सिर्फ टोकन दिया गया और जब खाद लेने पहुंचते हैं, तो उन्हें खाद देने से मना कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : एक और भारतीय क्रिकेटर ने जड़ा दोहरा शतक, 26 चौके और 3 छक्के लगाकर भरी टेस्ट की हुंकार 

अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हुआ चक्का जाम

Farmers did a strike :  इससे आक्रोशित सभी किसान घंटाघर स्थित विपणन सहकारी समिति के सामने मेल सड़क पर चक्का जाम कर खाद विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया यह जाम करीबन 1 घंटे से ज्यादा लगा रहा और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को खाद दिलावने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम खत्म कराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें