Farmer drowned in the strong current of swollen river in Betul

Betul News: उफनती नदी का पुल पार करते समय तेज बहाव में बहा किसान, एसडीआरएफ की टीम लगी खोजबीन में

Betul News: उफनती नदी का पुल पार करते समय तेज बहाव में बहा किसान, एसडीआरएफ की टीम लगी खोजबीन में Farmer drowned in the strong current of swollen river in Betul

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2023 / 12:42 PM IST
,
Published Date: July 22, 2023 12:35 pm IST

बैतूल : Farmer drowned in the strong current of swollen river in Betul बीती रात तेज उफनती हुई नदी में बहा किसान ताप्ती नदी का पुल पार करते समय हुआ हादसा। बताया गया कि मृतक सांडिया गांव का रहने वाला है मृतक। एसडीआरएफ की टीम शव को चंदौरा जलाशय में ढूंढ रही है। मुलताई थाना क्षेत्र का मामला। कल दिन शुक्रवार को बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश होने से नाले एवं नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

Bhopal News: विधानसभा चुनाव के लिए आदिवासी वर्ग पर शिवराज सरकार का फोकस, तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटे जाएंगे जूते, साड़ी, पानी की बोतल

Farmer drowned in the strong current of swollen river in Betul वहीें बारिश होने के कारण ताप्ती नदी भी उफान पर थी बताया जा रहा है कि बीती रात ग्राम सांडिया निवासी 45 वर्षीय किसान धर्मराज बरडे अपने खेत से घर की ओर उफनती ताप्ती नदी के पुल को पार करके आ रहा था तभी वह तेज बहाव में अपना संतुलन खो बैठा और पुल से ताप्ती नदी में समा गया। किसान के नदी इलाके में नही मिलने की वजह से कयास लगाया जा रहा है कि वह बहते हुए चंदोरा जलाशय पहुंच गया होगा इसी को लेकर घटना की सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन जलाशय में सुबह 9:00 बजे से तलाश लगातार कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers