रायसेन: Finding crude oil in Field जिले के नर्मदाखंड के केलकच्छ गांव में स्थानीय प्रशासन की जानकारी के बगैर तेल की खोज करने का मामला सामने आया है।
Finding crude oil in Field इलाके में खुद को ONGC का कर्मचारी बताकर लोग, किसानों के खेत में 80-80 फीट के गड्ढे कर रहे हैं। खड़ी फसलों के बीच हो रही तेल की तलाश में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
SDM का कहना है कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। जबकि खुदाई करवा रहे सुपरवाइजर का कहना है कि भारत सरकार की अनुमति से ये गड्ढा किया जा रहा है।