जबलपुर: Fake Facebook ID in the name of Vivek Tankha मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों के निशाने पर अब वीवीआईपी आ गए है। बदमाशों ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाया है और इस फर्जी आईडी से लोगों के ध्यान भटका रहा है।
Fake Facebook ID in the name of Vivek Tankha मामला सामने आने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक ने इसकी शिकायत सायबर सैल को दी है। शिकायत के बाद अब सायबर सैल से इसकी जांच कर रही है और ऐसे फ्रॉड करने वाले बदमाश की तलाशी की जा रही है।
फर्जी आईडी का मामला सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘मेरे नाम से फेसबुक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा सायबर फ्रॉड किया जा रहा है अगर आपके पास मेरे नाम की फेसबुक आईडी से किसी प्रकार से मैसेज आते हैं तो फेसबुक में आईडी को ब्लाक रिपोर्ट करें। मेरे द्वारा इस फर्जी आईडी की जानकारी सायबर सेल ( जबलपुर ) को दे दी गई है।’
मेरे नाम से फेसबुक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा सायबर फ्रॉड किया जा रहा है अगर आपके पास मेरे नाम की फेसबुक आईडी से किसी प्रकार से मैसेज आते हैं तो फेसबुक में आईडी को ब्लाक रिपोर्ट करें। मेरे द्वारा इस फर्जी आईडी की जानकारी सायबर सेल ( जबलपुर ) को दे दी गई है। @mpcyberpolice
— Vivek Tankha (@VTankha) October 30, 2024
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago