Exclusive interview of Supriya Shrinate at IBC24

क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा कर्नाटक का फॉर्मूला? IBC24 के Exclusive Interview में सुप्रिया श्रीनेत ने कह दी ये बड़ी बात

क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा कर्नाटक का फॉर्मूला? Exclusive interview of Supriya Shrinate at IBC24, Read

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2023 / 05:24 PM IST, Published Date : May 23, 2023/5:24 pm IST

भोपालः Exclusive interview of Supriya Shrinate  मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। यहीं वजह है अब प्रदेश भाजपा-कांग्रेस के साथ साथ अन्य राजनीतिक दल यहां एक्टिव हो गई है। इसी बीच आज कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। बैठक में शामिल होने से पहले सुप्रिया श्रीनेत ने IBC24 को साक्षात्कार दिया। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश से संबंधित कई मुद्दों पर बात की।

Read More : गुटबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं की पवन खेड़ा ने लगा दी क्लास, कहा- अनर्गल बयानबाजी करने से बचें

Exclusive interview of Supriya Shrinate  क्या कर्नाटक का फॉर्मूला मध्यप्रदेश में लागू होगा? इस सवाल के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने जो पांच गांरटी का वादा कर्नाटक की जनता से किया गया था, वह केवल कर्नाटक की नहीं, बल्कि पूरे देश का फॉर्मूला है। आज पूरे देश की समस्या एक जैसी है। चाहे वो बेरोजगारी हो, महंगाई हो इसके अलावा अन्य समस्या पूरे देश में व्याप्त है। मुझे लगता है कि ये पूरे देश का फॉर्मूला है। देश के लोग अब चाहते हैं कि कोई उनके बीच जाकर उनकी बात सूनें, उनसे हवा-हवाई बात न करके, उनसे सार्थक संवाद करें। इसलिए जहां-जहां भी हमारी सरकार बन रही है, हम वहां का वादे को पूरा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हमारी सरकार बनने के बाद ही पहली कैबिनेट ने 5 गारंटियों को लागू करने का फैसला किया है। इससे लोगों में विश्वास जगा है कि कांग्रेस की सरकार हमारी सरकार है।

Read More : Dongargarh News: भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, स्टेशन पर परेशान हो रहे रेल यात्री