Bishop PC Singh : जबलपुर – द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन व बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह के बेटे व सहयोगियों पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिशप पीसी सिंह ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। बताया जा रहा है कि पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही पीसी सिंह के आठ सहयोगियों को भी नोटिस जारी कर ईओडब्ल्यू के कार्यालय में बुलाया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
7 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
7 hours ago