शिवपुरी : Fraud case registered against district CEO : शिवपुरी जनपद सीईओ रहे गगन बाजपेई सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली शिवपुरी में धारा 420 और धारा 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। तत्कालीन सीईओ ने प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अनुग्रह राशि में 93 लाख रुपए का गबन किया है। यह घोटाला कोरोना काल से लेकर अभी तक किया गया है।
यह भी पढ़ें : अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा
Fraud case registered against district CEO : बता दें कि, शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा ने कोतवाली में पोहरी जनपद सीईओ गगन बाजपेई के अलावा राजीव मिश्रा जो वर्तमान में मुरार ग्वालियर में पदस्थ हैं। शैलेंद्र परमार तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लिपिक वर्ग 3 साधना चौहान व लता दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। कोरोना काल में गगन बाजपेई शिवपुरी जनपद सीईओ थे। तब उन्होंने मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अनुग्रह राशि में 93 लाख रुपए का गबन कर दिया। उन्होंने श्रमिकों की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली अनुग्रह राशि में भी सेंधमारी कर दी। मृतक के परिजन को शासन से मिलने वाली सहायता राशि का इंतजार करते रहे और इधर जनपद के रैकेट ने अपनी जेब भर ली।
Fraud case registered against district CEO : कोतवाली पुलिस ने भी धारा 420 और 120 बी के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है जांच उपरांत मामले में कूट रचित दस्तावेज की धारा 467 व 468 भी बढ़ाई जाएगी। गगन बाजपेई वर्तमान में पोहरी जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ है। शिवपुरी जनपद सीईओ रहे गगन बाजपेई ने एक प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र परमार को नियुक्त किया था। शैलेंद्र के खिलाफ 16 दिसंबर 2022 को भी एक धोखाधड़ी का मामला शिवपुरी के फिजिकल थाने में दर्ज हुआ था। इसमें एक जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसकी मिलने वाली अनुग्रह राशि 4 लाख रुपए निकाल लिए थे।
मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के…
8 hours ago