भोपाल। protest against old pension restoration : मध्यप्रदेश में आज बिजली कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। सभी बिजली कर्मचारी अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बिजली कर्मचारियों को एक साल पहले उनकी मांगो को लेकर ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे देखते हुए बिजली कर्मचारी आज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन देंगे।
Read More : ‘….किसी के परिवार के लिए नहीं आई’ लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर वित्त मंत्री का बयान
मिली जानकारी के अनुसार अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर आज से बिजली कर्मचारियों का आंदोलन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि यदि 2 अक्टूबर तक सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन इसी तरह चरणबध्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक साल पहले उनकी मांगे पूरी करने के लिए ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन 1 साल बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।
बता दें बिजली कर्मचारी नियमीतीकरण, गृह जिला ट्रांसफर नीति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का संविलियन, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति समेत 18 मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
3 hours ago