Electricity bill
ग्वालियर: Electricity department जिले के कई इलाके में किसानों के पास ज्यादा बिजली बिल पहुंच रहे हैं। इसको लेकर किसान सभा के कार्यकर्ता और सीपीएम के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया। जमकर नारेबाजी की। किसान और कार्यकर्ता मंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठ रहे।
Electricity department हालांकि उस समय मंत्री अपने बंगले पर नहीं थे। फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने किसान नेताओं को भरोसा दिलाया कि आकर जरूर बात करेंगे।
बता दें कि ग्वालियर जिले के गिरवाई, अजयपुर, वीरपुर सहित महेशपुरा, बेलदारपुरा के करीब 500 से ज्यादा किसानों पर बिजली विभाग मनमानी कर रहा है। किसानों को सिचाई के लिए फिक्स चार्ज पर पम्प कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन किसानों को घरेलू बिजली कनेक्शन दे दिए गए हैं। इस कारण क्षेत्र के किसानों के ऊपर भारी भरकम बिजली बिल आ रही है।