मध्यप्रदेश में आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार प्रसार , नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा । जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है । आज शाम 5 बजे से मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में चुनाव प्रचार बंद करने के आदेश किये गए है । अगर कोई भी नियमो का उल्लंघन करते हुए नज़र आएगा तो उसके उपर सख्त कर्रवाई की जाएगी । बढ़ते कोरोना को देखते निगम आयुक्त ने इस वायरस से बचने के लिए गाइडलाइनस का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए है । मध्यप्रदेश में 214 जगहों पर चुनाव होने जा रहे है ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े:बेरोज़गारी लील गया एक परिवार, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
इस अंतिम चरण के लिए 5 नगर निगमों समेत कुल 214 नगरीय निकायों में 13 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग से 48 घंटे पूर्व सोमवार शाम 5 बजे इन नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण के लिए वोटिंग 13 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी । इनमें 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं। दूसरे चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 6,829 है। चुनाव में 48 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण का चुनाव परिणाम 20 जुलाई को जारी किया जाएगा । वही पहले चुनाव का परिणाम 17 जुलाई को आएगा।