MP Lok Sabha Election 2024 : भोपाल। लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। देश में अब तक तीन चरणों में 284 सीटों पर चुनाव हो चुका है। देशभर में आज यानी शनिवार को चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। चौथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। चौथे चरण में 1717 प्रत्याशी मैदान में हैं।
MP Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में चार चरणों में बीजेपी दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 49 रोड शोक, 29 लोकसभा की 178 विधानसभों में प्रचार किया। तो वहीं 25 उम्मीदवारों के नामांकन में मौजूद रहे। 13 जिलों में रात्रि विश्राम किया।
बता दें कि चौथ चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश 13, बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 4, मध्य प्रदेश 8, महाराष्ट्र 11, उड़ीसा 4, पश्चिम बंगाल 8 सीटों पर मतदान होगा।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान के बंद होने के ठीक पूर्व के 48 घंटों के दौरान सार्वजनिक सभाओं, लाउड स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। इस समय अवधि के दौरान उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन के संबंध में कोई जुलूस और सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी और न ही इस तरह की किसी सभा या जुलूस में वो शामिल हो सकेगा। इस दौरान टीवी, सिनेमा या अन्य किसी संशाधनों के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी मामले का जनसाधारण में प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।