Weather Update : भोपाल। मानसून में देश के अलग-अलग जगहों पर अपना कहर ढाह रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश में आज भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज पुरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
बता दें मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन के गुजरने का असर आज कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। IMD की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम सम्भाग के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। जबकि छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।