MP Weather Update : चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ का असर.. अगले 2 दिन 8 जिलों में बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा

MP Weather Update : चक्रवाती तूफ़ान 'दाना' का असर.. अगले 2 दिन 8 जिलों में बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 08:02 AM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 08:02 AM IST

नई दिल्ली: MP Weather Update : पूरे देश का मौसम तेजी से बदल रहा है। एक तरफ उत्तर भारत में जहां ठंड की शुरुआत हो रही है, तो दूसरी तरफ कई राज्यों में बारिश हालात बिगाड़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 अक्टूबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट और कोस्टल आंध्र प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

read more : Budhni Assembly By-Election 2024 : BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आज करेंगे नामांकन दाखिल.. बुधनी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव, 13 नवंबर को होगा मतदान  

MP Weather Update : बंगाल की खाड़ी से उठ रहा साइक्लोन दाना इस समय तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते इन इलाकों में 24 से 25 अक्टूबर तक भारी तबाही का अंदेशा है। साइक्लोन के कारण 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान हो सकता है।

 

चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ का मध्यप्रदेश में असर

मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से 25 अक्टूबर से पूर्वी मध्य प्रदेश में एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ का मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन में असर साफ नजर आएगा। मौसम विभाग ने 26 और 27 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जबलपुर समेत 8 जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत बाकी शहरों में धूप रहेगी। तूफान के असर से प्रदेश में हवा की रप्तार भी तेज होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो