भोपाल : Alert for cyclonic storm ‘Biparjoy’ : गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक हो गया। ये तूफान तेज़ी के साथ सौराष्ट्र-कच्छ के इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। कच्छ के मांडवी इलाके में तूफानी हवाएं चल रही हैं। चक्रवात के चलते हवाएं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी किया है।
Alert for cyclonic storm ‘Biparjoy’ : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में 19 जून के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में लो प्रेशर एरिया बनने के बाद तूफ़ान ‘बिपरजॉय’ के असर से ग्वालियर और चंबल संभाग में तेज बारिश हो सकती है। इससे पहले आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में तेज गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।