भोपाल, छह अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को यहां कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि अरेरा कॉलोनी में एक ऑडिटर के ठिकाने और उससे जुड़े कुछ परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि करीब चार-पांच परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह जांच कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी हुई है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)