Action on Drunk Teacher

Action on Drunk Teacher : शराबी शिक्षक ने कर दी हद पार.. स्कूल में बच्चों के साथ किया अभद्र व्यवहार, कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन

Action on Drunk Teacher : शराब पीकर शाला में उपस्थित होने वाला शिक्षक नरेश गजबे को निलंबित कर दिया गया है।

Edited By :   |  

Reported By: Hiten Chauhan

Modified Date: October 24, 2024 / 11:26 AM IST
,
Published Date: October 24, 2024 11:25 am IST

बालाघाट। Action on Drunk Teacher : शराब पीकर शाला में उपस्थित होने वाला शिक्षक नरेश गजबे को निलंबित कर दिया गया है। शराबी शिक्षक 22 अक्टूबर को नशे की हालत में शाला में उपस्थित हुआ था और विद्यार्थियों व ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसका वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे, जांच उपरांत शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

read more : Nagin Ka Inteqam : नागिन के दिल में जल रही बदले की आग.. अब तक 5 लोगों को बनाया अपना शिकार, दहशत के कारण गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे ग्रामीण 

शराब पीकर स्कूल आता शिक्षक

Action on Drunk Teacher : शराबी शिक्षक का यह मामला बिरसा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला बिलालकसा का है। यहां के शिक्षक नरेश गजबे मंगलवार को शराब पीकर शाला में आए थे। शिक्षक पूर्व में भी कई बार शराब पीकर शाला में आ चुके है। ग्रामीणों के द्वारा पहले भी उन्हें समझाइस भी दी जा चुकी थी। इसके बावजूद शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे।

 

22 अक्टूबर को शिक्षक नरेश शराब पीकर शाला में आए विद्यार्थियों और गांव के ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उनके इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो और शिकायत की पुष्टि होने के बाद शिक्षक द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासन की और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने पर उन्हें निलंबित किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: