Reported By: Hiten Chauhan
,बालाघाट। Action on Drunk Teacher : शराब पीकर शाला में उपस्थित होने वाला शिक्षक नरेश गजबे को निलंबित कर दिया गया है। शराबी शिक्षक 22 अक्टूबर को नशे की हालत में शाला में उपस्थित हुआ था और विद्यार्थियों व ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसका वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे, जांच उपरांत शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
Action on Drunk Teacher : शराबी शिक्षक का यह मामला बिरसा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला बिलालकसा का है। यहां के शिक्षक नरेश गजबे मंगलवार को शराब पीकर शाला में आए थे। शिक्षक पूर्व में भी कई बार शराब पीकर शाला में आ चुके है। ग्रामीणों के द्वारा पहले भी उन्हें समझाइस भी दी जा चुकी थी। इसके बावजूद शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे।
22 अक्टूबर को शिक्षक नरेश शराब पीकर शाला में आए विद्यार्थियों और गांव के ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उनके इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो और शिकायत की पुष्टि होने के बाद शिक्षक द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासन की और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने पर उन्हें निलंबित किया गया है।
Follow us on your favorite platform: