Drug smuggler cut cake with gun, TI was clapping to the tune of Happy Birthday, video went viral on social media

ड्रग्स तस्कर ने बंदूक से काटा केक, हैप्पी बर्थडे की धुन पर TI बजा रहे थे ताली, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो

Drug smuggler cut cake with gun, TI was clapping to the tune of Happy Birthday, video went viral on social media

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: October 3, 2021 6:40 pm IST

नीमचः मध्यप्रदेश के नीमच में एक ड्रग्स तस्कर के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में ड्रग्स तस्कर, बंदूक से केक काटता हुआ नजर आ रहा है। एक होटल में मनाए जा रहे इस बर्थडे में इलाके के तत्कालीन TI नरेंद्र सिंह ठाकुर भी शामिल थे और हैप्पी बर्थडे की धुन पर तालियां बजा रहे थे।

READ MORE : लव लाइफ में बेहद केयरिंग और बेस्ट होते हैं इन 5 राशियों के लोग, चेक करें अपने पार्टनर की ​राशि

वायरल वीडियो के बाद SP ने कार्रवाई करते हुए TI को लाइन अटैच कर दिया है। आप को बता दें कि ड्रग्स तस्कर के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच SDOP को दे दी गई है।

 
Flowers