Dr. Govind singh press confrance: भोपाल। मध्यप्रदेश विधासनभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि सरकार ने अपने मतलब के लिए प्रदेश को दिवालिया कर दिया है। वही पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की कोई पूछ परख नहीं है ऐसे में उनका सभी का कांग्रेस में स्वागत है, वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करें, पार्टी उन्हें उनकी हैसियत के हिसाब से पद और सम्मान देगी।
Dr. Govind singh press confrance: वहीं डॉक्टर गोविन्द सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाये है। उन्होंने मुरैना की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह माहौल गर्म है और ऐसी स्थिति कभी भी बन सकती है। यहां पहले से ही लोगों को पता था लेकिन पुलिस को ही इसकी जानकारी नहीं लग पाई। जिससे साफ़ समझ आता है की प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा की प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह पुलिस कमिश्नर सिस्टम को समाप्त कर देंगे, यह सिस्टम लागू होने के बाद से प्रदेश में अपराध बढ़े है न की कम हुए है।
ये भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बढ़े अपराध, सरकार आने पर करेंगे बंद
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ज्वाइन करते ही पूर्व विधायक का बड़ा बयान, बीजेपी छोड़ने की बताई वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें