Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli | Source : IBC24
इंदौर। Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: मध्यप्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुल गई है जिसमें से अपार धन बरस रहा है। अभी तक 1 करोड़ 30 लाख रुपयों की गिनती हुई है। दान पेटियों में बंद हो चुके 500 और 100 के नोट भी मिले हैं। इतना ही नहीं पहली बार चढ़ावे में महंगी लेडीज वॉच भी मिली है। वहीं कुछ विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं।
Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई हैं। पिछली बार 1 करोड़ 75 लाख श्रद्धालुओं ने दान किए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच 15 लोगों का स्टाफ गणना में शामिल किया गया है। पिछले 2 दिनों से पैसों की गिनती की जा रही है। हर तीन से चार महीनों में दान पेटियों को खोला जाता है।