VIT College Me Students Ka Hungama
VIT College Me Students Ka Hungama : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। कई जगहों पर पानी की किल्लत भी देखी जा रही है। गांव के लोगों के अलावा हॉस्टल के छात्रों को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है। जहां राजधानी भोपाल के वीआईटी कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। देर रात पानी की किल्लत से छात्रों ने हंगामा किया।
VIT College Me Students Ka Hungama : बता दें कि छात्रों को पानी देने में कॉलेज प्रबंधन अक्षम नजर आ रहा है। पानी की सप्लाई सैकड़ों छात्रों को एक ही टंकी से किया जाता है। उसी टंकी से कुत्ते भी अपनी प्यास बुझाने में लगे हुए है। टंकी से कुत्ते पानी पीते हुए भी नजर आ रहे है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। आए दिन अपने पैसों से छात्रों को पानी का टैंकर बुलाना पड़ता है। बता दें कि ऐसी जानकारी मिली है कि पिछले 4 महीनों से छात्र पानी की किल्लत से परेशान हैं।
Follow us on your favorite platform: