छिंदवाड़ा: Husband Gift Moped to Wife कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती और प्यार में पड़ा व्यक्ति अपने हमसफर के लिए नामुमकिन को भी मुमकिन कर देता है।
Read More: मछली पकड़ते नजर आए सीएम भूपेश बघेल, जाल फेंककर खींचा मछुआरों की तरह
Husband Gift Moped to Wife ऐसा ही अनोखा प्यार देखने को मिला छिंदवाड़ा में, जहां दोनों पैरों से दिव्यांग पति ने 4 साल तक पाई-पाई जोड़कर 90 हजार रुपये इकट्ठा किए, फिर इसी पैसे से मोपेड खऱीद कर अपनी पत्नी को गिफ्ट किया। इसके बाद दोनों ने प्यार की इस गाड़ी पर सावर होकर सड़क की सैर भी की।
दरअसल अमरवाड़ा के रहने वाले पति-पत्नी सड़कों पर भीख मांगते हैं। ट्राइसाइकिल को धक्का लगाने में पत्नी को परेशानी आती थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए पति ने यह तोहफा पत्नी को दिया।
Read More: महिलाकर्मी ने रेलवे अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दिया धरना, गिरी निलंबन की गाज
Follow us on your favorite platform: