Chakubaji in Natwara High School: जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी नगरी जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में 8वीं कक्षा के दो बच्चों में किसी बाचत को लेकर विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ गया की चाकू लगने से एक बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, फेसबुक में वीडियो डालने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि ये पूरी घटना शहपुरा थाने के नटवारा हाई स्कूल की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, शिक्षकों की अनुपस्थिति में चाकूबाजी हुई है। जब से घटना हुई तो इसकी जानकारी स्कूल के किसी भी शिक्षक को नहीं थी और न ही मौके पर कोई शिक्षक मौजूद था।बताया जा रहा है कि आरोपी नटवारा के समीप महंगवां का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
4 hours ago