Dimani assembly candidate Narendra Singh Tomar conference : मुरैना। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर की कार्यालय का उद्घाटन और भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुरैना आए थे। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही हेलीकॉप्टर से रवाना हुए उसके बाद वहां चल रहे भंडारे में लूटपाट मच गई। लूटपाट करने वाले कोई विधानसभा की जनता नहीं बल्कि बीजेपी के वह कार्यकर्ता जो नेताओं के सामने अनुशासित पार्टी और कार्यकर्ता होने का दावा करते हैं।
Dimani assembly candidate Narendra Singh Tomar conference : उन्होंने वहां रखी,पूडी,सब्जी, बूंदी को इस तरह लूटना शुरू किया कि जैसे इन कार्यकर्ताओं को कभी भोजन मिल ही नहीं हो, इतने बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यवस्था के नाम पर बीजेपी का कोई भी नेता वहां नहीं देखा सभी नेता और कार्यकर्ता सिर्फ खाने की लूट पर टूट पड़े।
महंगाई के दौर में गरीब जनता की क्या स्थिति है इसका एक नजारा दिमनी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला! यहां पर भाजपा के बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए कार्यकर्ता रोटी के लिए आपस में एक दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई दिए। जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए भाजपा कार्यालय का उद्घाटन एवं बूथ सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जैसे ही कार्यक्रम से हेलीपैड के लिए निकले। वैसे ही भूखे प्यासे बैठे कार्यकर्ता पास में ही आयोजित किए गए भंडारे पर टूट पड़े और जिसके हाथ में जो आया, वह लेकर भागने लगे! मीडिया कर्मियों ने वहां देखा कि कार्यकर्ता कोई पूरी भरकर ले गया तो कोई सब्जी किसी के हाथ में जग आया तो उसमें सब्जी भर ले गया! रोटी के लिए लूटपाट का या नजर भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में देखने को मिला जिसे देखकर लोग दंग रह गए!
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
6 hours ago