Digvijay Singh will be on Bundelkhand tour from Monday

कल से बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे सांसद दिग्विजय सिंह, मंडल सेक्टर पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Digvijay Singh will be on Bundelkhand tour from tomorrow, will hold meeting with Mandal sector official:सांसद दिग्विजय सिंह

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2023 / 02:36 PM IST
,
Published Date: April 9, 2023 2:36 pm IST

 Digvijay Singh will be on Bundelkhand tour from Monday : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी जिलों में सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं प्रदेश का प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अपनी कमजोर कड़ियां मजबूत करने में जुट गया है। चुनाव में प्रदेश के बुंदेलखंड को काफी अहम माना जाता है।

read more :Watch Video: मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में आ गया प्लेन, लैंडिंग करते देख भागे खिलाड़ी, मची अफरातफरी

Digvijay Singh will be on Bundelkhand tour from Monday : वैसे तो बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़ है। ऐसे में बुंदेलखंड की धरा पर कांग्रेस को अपना परचम लहराने के लिए काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। बुंदेलखंड के जिला सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी और पन्ना है। प्रदेश की 230 सीटों में से केवल 26 सीट तो बुंदेलखंड के पास ही है। जिनमें अधिकतम सीटों पर बीजेपी का राज है।

read more :Sheopur News: चोरी का आइडिया देख चकरा गया पुलिस का माथा, जब दुकान से लाखों रुपयों के साथ चांदी के सिक्के उड़ा ले गए शातिर 

Digvijay Singh will be on Bundelkhand tour from Monday : सांसद दिग्विजय सिंह कल यानि सोमवार से बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे। जहां दिग्विजय सिंह मंडल सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। मंडल सेक्टर की आगामी 3 महीनों की रणनीति तैयार करेंगे। वहीं पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं से भी मुलाकता करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers