भोपाल : Digvijay Singh on surgical strike : सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने बयान को लेकर ट्वीट कर सफाई दी है। दिग्विजय सिंह ने एक बाद एक ट्वीट कर अपने बयान के जरिये बयान पर सफाई देते हुए लिखा है मैंने अपने सशस्त्र बलों को सर्वोच्च सम्मान दिया है। मेरी दो बहनों की शादी नेवल ऑफिसर्स से हुई थी। मैं @PraveenDavar जी से सहमत हूं। रक्षा अधिकारियों से मेरे सवाल पूछने का सवाल ही नहीं उठता। मेरा सवाल मोदी सरकार से है।
Digvijay Singh on surgical strike : सवाल 1- हमारे 40 CRPF जवानों के शहीद होने की अक्षम्य खुफिया विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? 2- आतंकवादी 300 किलो आरडीएक्स कहां से ला सकता थे? 3- सीआरपीएफ जवानों को एयरलिफ्ट करने के सीआरपीएफ के अनुरोध को क्यों ठुकराया गया? 4- जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों के साथ पकड़े जाने के बाद पुलवामा के रहने वाले डीएसपी देविंदर सिंह को क्यों छोड़ा गया?
Digvijay Singh on surgical strike : 5- पुलवामा सबसे अधिक आतंकवादी प्रभावित स्थानों में से एक है, इलाके और वाहनों की जांच और सफाई क्यों नहीं की गई? 3/n ये मोदी सरकार से मेरे वाजिब सवाल हैं। क्या मुझे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तथ्यों को जानने का अधिकार नहीं है? इस गंभीर चूक के लिए किसे दंडित किया गया है? किसी और देश में गृह मंत्री को इस्तीफा देना पड़ जाता। वंही दिग्विजय सिंह की सफाई पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि दिग्विजय सिंह त्रुष्टिकरण की राजनीति के चलते इतने प्रेसर में रहते है की इस तरह के बयान देते है।
I have held our Armed Forces in highest esteem. Two of my sisters were married to Naval Officers. I agree @PraveenDavar ji.
There is no question of my asking questions to the Defence Officials. My questions are to the Modi Govt.
1/n https://t.co/swN81NQuYl— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2023
Question
1- Who is responsible for the unpardonable Intelligence Failure where our 40 CRPF Personnel were Martyred?
2- From where the Terrorist could source 300 kg of RDX?
3- Why was the request by CRPF to airlift the CRPF personnel denied?
2/n— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2023
4- Why was Devinder Singh DySP who hails from Pulwama after being captured by J&K Police with Terrorists let off?
5- Pulwama is one of the most Terrorist infested location, why was the area and vehicles not checked and sanitised?
3/n— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2023
These are my valid questions to the Modi Govt.
Don’t I as a responsible citizen have a Right to Know the facts?
Who has been punished for this serious lapse? In any other Country the Home Minister would have been made to resign.
4/n— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2023
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
10 hours ago