Digvijay arrived to wish the namazis on Eid, BJP expressed objection

#SarkarOnIBC24 : ‘दुआ’ पर दंगल.. किसका ‘मंगल’? नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे दिग्विजय, भाजपा ने जताया ऐतराज

नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे दिग्विजयः Digvijay arrived to wish the namazis on Eid, BJP expressed objection

Edited By :   |  

Reported By: Brijesh jain

Modified Date: April 12, 2024 / 12:15 AM IST
,
Published Date: April 11, 2024 11:43 pm IST

भोपालः SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में सियासी लड़ाई कुत्तों पर आई तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का ईदगाह जाना और दुआ मांगना सियासी मुद्दा बन गया है। बीजेपी कह रही है कि ‘जिन्हें राम पर भरोसा नहीं है वो राजगढ़ी चाचा अपनी जीत की दुआ पढ़ने आए हैं’। इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया और बीजेपी को उनके पुराने नेताओं की ईदगाह में मौजूदगी की याद दिलाई।

Read More : MI vs RCB Match: सूर्यकुमार ने दिखाया दम, क्यों उनके लिए फैंस रहते हैं बेताब, मात्र 19 गेंद में ठोके 52 रन

SarkarOnIBC24 दरअसल भोपाल के ईदगाह पर हो रही सामूहिक नमाज के बाद दिग्विजय सिंह मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं देने पहुंचे। उनके साथ उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी नजर आएं। दोनों नेता मुस्लिम समाज के लोगों के बीच दुआ करते दिखे, लेकिन सियासी माहौल में बीजेपी ने इस विषय को मुद्दा बना दिया है। BJP ने दिग्विजय सिंह का दुआ वाला वीडियो X पोस्ट करते हुए उन्हें राम विरोधी करार दिया है। बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह का दुआ पढ़ने वाला वीडियो पोस्ट किया है और साथ में लिखा कि ‘जिन्हें राम पर भरोसा नहीं है वो राजगढ़ी चाचा अपनी जीत की दुआ पढ़ने आए हैं’।

Read More : IPL 2024: बुमराह का पंजा…ईशान-सूर्यकुमार के Fifty से मुंबई की धमाकेदार जीत, RCB को 7 विकेट से दी पटखनी 

इधर कांग्रेस दिग्विजय सिंह की दुआ के बदले बीजेपी नेताओं की ईदगाह पर पुरानी मौजूदगी को याद दिला रही है, जहां एक तरफ देशभर में बीजेपी राम के नाम पर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में है। हर मंच से राम मंदिर का जिक्र और जय श्रीराम का नारा दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया है और सवाल ये भी है कि अगर नेता हिंदुओं के धार्मिक पर्वों में शामिल होते हैं..तो मुस्लिम पर्व में दिग्गी के शामिल होने पर क्या गलत है?

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers