Reported By: Abhishek Singh sengar
, Modified Date: November 18, 2024 / 10:35 AM IST, Published Date : November 18, 2024/10:35 am ISTछतरपुरः Dhirendra Shastri Marriage Latest News अपने बयानों को लेकर हमेशा में चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब एक बार फिर सुर्खियों पर हैं। इस बार वे हिंदू और मुसलमानों के बच्चों की संख्या को लेकर चर्चा में हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा शादी का विचार है और हम तो जनसंख्या बढ़ाएंगे ही। बच्चे दो ही अच्छे तो फिर चच्चे के 30 बच्चे क्यों? हिंदुओं की तरह ही मुसलमानों के भी दो बच्चे होने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता को हिंदुओं से भी कहेंगे कि अगर उनके 12 तो हमारे 14 बच्चे होंगे।
Dhirendra Shastri Marriage Latest News दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन सभी हिंदूओं को एक साथ लाने के लिए सनातन हिंदू पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह पद यात्रा 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यात्रा के जरिए हिंदू राष्ट्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी हमारा विचार हिंदू राष्ट्र का नहीं है। इस यात्रा के जरिए कट्टूर हिंदू बनाने का विचार है। भारत में सभी हिंदू हैं। सब हिंदुओं से कन्वर्टेड हैं, चाहे वह ईसाई हों या मुसलमान। वास्तविक मुसलमान जो हैं, वह अरब देश में है। पहले कट्टर हिंदू बनाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। अगर हिंदू कट्टर बन जाएंगे तो भारत स्वतः ही हिंदू राष्ट्र बना जाएगा।
दलित आदिवासियों को मंदिर मे पुजारी बनाने पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि जब हम सभी को हिंदू बनाने निकल पड़े हैं तो न कोई दलित है न अगड़ा है और न पिछड़ा है न बिछड़ा है, न कोई ब्राम्हण है, सब हिंदू हैं। मंदिर का पुजारी बनाने के लिये वैष्णव धर्म मानने वाले सभी हिंदू हैं। तो दलित को पूजारी बनाने मे क्या आपत्ति। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे देश के शंकराचार्यों, हमारे देश के महामंडलेश्वर आचार्यों से निवेदन है कि सभी हिंदूओं को मंदिर का पुजारी बनने का अधिकार मिलना चाहिए। हम यह नहीं कहेंगे कि ऐसा होना चाहिए। लेकिन सामाजिक समरसता के लिए बेझिझक इस प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए। जब हम हिंदू ही बना रहे हैं तो इसमें कौन दलित कौन अगड़ा कौन पिछड़ा और कौन बिछड़ा है, जब सब एक हो रहे हैं तो यह मैटर ही खत्म होता है और जब सब हिंदू हैं तो हिंदू ही मंदिर के पुजारी हैं।
छतरपुर-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बच्चे दो ही अच्छे, पर चच्चे के 30 बच्चे क्यों #Chhatarpur #MadhyaPradesh #DhirendraShastri https://t.co/6QLahHT8OS
— IBC24 News (@IBC24News) November 18, 2024