Reported By: Amit Verma
,धार। Dhar Robbery From Businessman: धार जिले के अमझेरा के एक गल्ला व्यापारी पर बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े हमला कर लगभग साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए। दरअसल, अमझेरा का अनाज व्यापारी राजकुमार गल्ले का व्यापार करने के लिए अमझेरा से बलेड़ी की तरफ अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी रास्ते में चालनी के पास तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने राजकुमार की बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया और दोनों ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
Dhar Robbery From Businessman: जिसके बाद हमले में राजकुमार को आंखों में गहरी चोट आई है। वहीं गाड़ी पर टंगा लगभग 4.50 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद राजकुमार और उसके साथी दोनों घायल अवस्था में अमझेरा पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर में एक जनवरी से भीख देने वाले लोगों पर…
4 hours ago