Pithampur Band: धार। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड के जहरीला कचरे के विरोध बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। देर रात यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आने के बाद से ही पीथमपुर के लोगो मे नाराजगी काफी बढ़ गई है। वहीं, आम लोगों की नाराजगी को साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। आज यानि 3 जनवरी को पीथमपुर बंद का सर्व समाज द्वारा आह्वान किया गया। बंद को विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों का समर्थन भी है।
आज आइसर चौराहा पर युवाओं ने रास्ता बंद करने की कोशिश की और नारेबाजी करते हुए युवा सड़क पर बैठ गए। बता दें कि, बस स्टैंड पर युवा कल से धरने पर बैठे हैं। युवाओं को पुलिस ने दी समझाइश दी, इसके बाद भी नहीं मानने पर युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा। इस दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
बता दें कि, बीते गुरुवार को भी पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पर्यावरण बचाओ समिति द्वारा सर्व समाज एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। धरना प्रदर्शन में आए युवाओं का कहना था कि अगर कचरे को यही पीथमपुर स्तिथ रामकी कंपनी में नष्ट किया गया तो हम अपनी जान तक दे देंगे। वहीं, पीथमपुर सर्व समाज हजारों की संख्या में एकत्रित होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर हाथों में तख्तियां लेकर रैली के रूप में पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की। स्कूली के छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में पीथमपुर बचाओ यूनियन कार्बाइड कचरा हटाओ पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलने देंगे आदि नारे लगाकर पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी का कहना है कि, शासन प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर देता की पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा नहीं जलेगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
▶️ मध्य प्रदेश | भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीले कचरे को धार के पीथमपुर में स्थानांतरित करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।#MadhyaPradesh | #Police | #lathicharge | #toxicwaste |… pic.twitter.com/tKcObsychU
— IBC24 News (@IBC24News) January 3, 2025
भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा कचरा निपटान के लिए धार…
10 hours ago