Pithampur Protest Video: धार। भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध तेज हो गया है। पीथमपुर में बंद का आह्वान कर रहे 2 युवकों ने अपने आप पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली है। आग में दोनों मामूली झुलसे बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि हजारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है।
कचरे को दूसरे जगह निपटाने की मांग
बता दें कि भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा गुरुवार की सुबह इंदौर के पास स्थित पीथमपुर की एक इंडस्ट्रियल वेस्ट डिपोजिट यूनिट में पहुंचा दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पर्यावरण बचाओ समिति द्वारा सर्व समाज एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। धरना प्रदर्शन में आए युवाओं का कहना था कि अगर कचरे को यही पीथमपुर स्थित रामकी कंपनी में नष्ट किया गया तो हम अपनी जान तक दे देंगे। लोगों की मांग है कि इस कचरे के निपटान की व्यवस्था पीथमपुर से हटाकर कहीं और की जाए। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी का कहना है कि, शासन प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर देता की पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा नहीं जलेगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
नागरिकों ने जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने से इंसानी आबादी और पर्यावरण पर खतरनाक असर पड़ने की आशंका जताई है। पीथमपुर और इंदौर के बीच करीब 30 किलोमीटर की दूरी है। इंदौर के नागरिक भी यूनियन कार्बाइड कारखाने का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने इस कचरे के सुरक्षित निपटान के पक्के इंतजामों का भरोसा दिलाते हुए हुए इन आशंकाओं को खारिज किया है। सरकार के आश्वासन के बावजूद लोग आशंकित नजर आ रहे हैं और कचरा कहीं और ले जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
2 युवकों ने खुद को लगाई आग #Dhar #Pithampur
https://t.co/rrP6oqYV9b— IBC24 News (@IBC24News) January 3, 2025
ऐसी – शरारत, मजाक या षड्यंत्र कितना खतरनाक हो सकता है! ये लोग पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध कर रहे थे 2 युवकों ने पेट्रोल छिड़का लेकिन किसी ने पीछे से आग लगा दी दोनों की हालत गंभीर है@manishndtv @GargiRawat @alok_pandey @hridayeshjoshi pic.twitter.com/OEb7XepCAR
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 3, 2025
स्थानीय लोगों का मानना है कि कचरे को जलाने से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। वे इसे अपने क्षेत्र में नहीं चाहते।
विरोध के दौरान दो युवकों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। वे मामूली रूप से झुलसे हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया।
प्रदर्शनकारी भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने की योजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल, दो युवक मामूली झुलसे हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
MP Gwalior Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के…
2 hours ago