Dhar Latest News: पोते की मौत का सदमा, दादा ने भी तोड़ा दम.. चाइनीज मांजे से कटकर हुई थी मासूम कनिष्क की मौत | MP Dhar Latest News

Dhar Latest News: पोते की मौत का सदमा, दादा ने भी तोड़ा दम.. चाइनीज मांजे से कटकर हुई थी मासूम कनिष्क की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2024 / 01:20 PM IST
,
Published Date: January 16, 2024 1:20 pm IST

धार : कल रविवार शाम धार के हटवाड़ा चौराहे पर 6 वर्षीय मासूम कनिष्क चौहान अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था इस दौरान चाइनीस मांजे से गला कट जाने से नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। साथ ही मकर संक्रांति पर नायलॉन के धागे और चीनी मांजे के उपयोग को लेकर भी आक्रोश देखा गया। इसी बीच आज सुबह मासूम के पोस्टमार्टम के बाद आक्रोषित लोगों और मृतक बालक के परिजनों ने शव के साथ बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हटवाड़ा चौराहा पर चक्का जाम भी कर दिया था।

CG AAP News: बिखर गया छग में AAP का कुनबा.. प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल

वही बताया जा रहा हैं कि मासूम पोते कनिष्क की मौत से उसके 80 वर्षीय दादा की तबियत बिगड़ गई थी। पोते के मौत का सदमा वह सह नहीं पाए और आज उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दो दिन के भीतर दो-दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers