धार। जिले के सरदारपुर के ग्राम श्यामपुरा ठाकुर में विगत दिवस तीन मासूम बालिकाओं के शव कुएं में मिले थे, जिसमें एक बच्ची का शव कुएं के नजदीक मिला था, वही दो बच्चियों के शव कुएं में तैरते मिले थे। लड़कियों के साथ गई उनकी मां लापता थी, जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस थी व आनन-फानन देर रात तक पूरे कुएं को खाली कराकर लापता मां की आत्महत्या मामले के हिसाब से खोजबीन की गई, परंतु महिला रजनी का पता नहीं चल पाया था।
आज सुबह मृत बालिकाओं का धार में पोस्टमार्टम कराया गया, इधर बालिकाओं की लापता मां ग्राम टांडा खेड़ा से सुबह मिली, जहां सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेडा सहित पुलिस बल पहुंचा। इस दौरान महिला रजनी से एसडीओपी बात करते भी दिखे कि यह घटना कैसे हुई। महिला ने बताया कि उसने खुद हीं ने बालिकाओ को कुएं में फेंक दिया था। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार, उक्त महिला ने टोने- टोटके के चक्कर में ही इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया है।
प्रथम दृष्टया प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधविश्वास के चलते महिला किसी तांत्रिक के चक्कर में थी और उसे भूत प्रेत संबंधी परेशानी का भी लोग बता रहे हैं , कुछ समय के लिए इस पर इस तरह का भूत प्रेत का साया रहता की जिसमें वह सुध बुध खो बैठती थी , इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है , पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच पड़ताल कर रही है और शीघ्र ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: