धार। जिस युवक को सात फेरे लेकर एक नए दांपत्य जीवन की शुरुआत करनी थी, जिसको लेकर बुधवार को वह घोड़ी चढ़ने वाला था। ऐसे में अचानक उसके घर चलते वैवाहिक समारोह में पुलिस पहुंची और युवक को हथकड़ियां डालकर दुष्कर्म के मामले में जेल पहुंचा दिया। जी हां ऐसा ही कुछ मामला धार जिले के कुक्षी में हुआ है, जहां पर आरोपी आकाश 26 अप्रैल को बाना निकलने वाला था। उसकी हल्दी-मेहंदी की रस्म हो चुकी थी और दूल्हा बनकर ठाट बाट से घोड़ी पर चढ़कर उसका बाना निकलना था।
ऐसे में कुक्षी के आजाद नगर के 26 वर्षीय युवक पर क्षेत्र की एक युवती ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है। कुक्षी थाने में पहुंचकर युवक आकाश पर विगत 5 वर्षों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उसके चलते वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया और थाने में बंद कर दिया। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी दूल्हे आकाश को जेल भेज दिया गया।
कुक्षी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय के अनुसार, क्षेत्र की एक युवती ने युवक आकाश पर विगत 5 वर्षों से झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगाया और उससे लगातार दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करवाई। जिस दिन युवक की शादी होना थी इसके 1 दिन पहले 26 अप्रेल को युवती ने आकर थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
3 hours ago