MP Lok Sabha Chunav 2024 : धार। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण में बाकी बची आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज 13 मई यानी सोमवार शुरू हो चुका है। कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, वे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं। वहीं मतदान के बीच से दुखद खबर सामने आई है। जहां धार में लोकसभा चुनाव में कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
MP Lok Sabha Chunav 2024 : दरअसल, धार के विकासखंड तिरला के बीओ सुमन वासने की देर रात घर पर साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई है। गंधवानी तहसील में कल ही मतदान वितरण सामग्री वितरित कर तिरला पहुंचे थे और आज उन्हें अपनी ड्यूटी पर जाना था। रात में घर पर लगभग 1 बजे ये घटना घटित हुई है। यह जानकारी बृजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा फोन पर दी गई।