Reported By: Amit Verma
, Modified Date: April 11, 2024 / 01:15 PM IST, Published Date : April 11, 2024/1:14 pm ISTThane Me Nagin : धार। धार जिले के धामनोद थाने के कंप्यूटर रूम में देर रात एक नागिन घुस गई जिससे ड्यूटी पर तैनात मौजूद पुलिस स्टाफ में दहशत मच गई और कार्यालय छोड़कर बाहर आ गए। पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र सन्नी जाट को दी। सन्नी जाट मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि नागिन कंप्यूटर टेबल के नीचे फन फैलाए बैठी नागिन फुंफकार मार रही थी।
करीब 3 फिट लंबी नागिन काफी खतरनाक और फुर्तीली थी। उसका रेस्क्यू शुरू किया जिसे करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। इस दौरान नागिन ने काफी छकाया लेकिन सर्प मित्र ने और एक डब्बे में बंद किया जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने राहत की सांस ली।
सर्प मित्र ने बताया कि यह नागिन कोबरा प्रजाति की होकर इसे पदमा नागिन भी कहते हैं। भारी उमस और गर्मी के कारण बिल से निकलकर थाने में घुस गई। नागिन को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।