देवास: sdm jyoti maurya suspended or not in hindi उत्तर प्रदेश पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की बेवफाई का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ज्योति मौर्य के पति आलोक ने आरोप लगाया है कि एसडीएम बनने के बाद उसकी पत्नी ने किसी और का दामन थाम लिया और अब साथ नहीं रहना चाहती। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले से सामने आया है, जहां सेल्स टैक्स ऑफिसर बनने के बाद अब पति दूसरी औरत से शादी कर ली। पत्नी का आरोप है कि वो लोगों के घरों में बर्तन मांजकर पति की पढ़ाई के लिए पैसे दी और सेल्स टैक्स ऑफिसर बनने के बाद वो बेवफा हो गया। अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ReadMore: 16 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
sdm jyoti maurya suspended or not in hindi मिली जानकारी के अनुसार मामला देवास जिले के ग्रामीण अंचल के बेहरी ग्राम पंचायत की है, जहां रहने वाली ममता बाई की शादी साल 2017 में कमरू से हुई थी। ममता ने बताया कि बेरोजगार पति को नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी कराते हुए उसकी हर जरूरत को पूरा किया। समय काल में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में पूरा पूरा सहयोग दिया। पति के लिए घर-घर जाकर लोगों के यहां साफ-सफाई की, बर्तन मांजी यहां तक कि शाकाहारी होने के बावजूद भी मांस की दुकान पर कार्य कर पति को पढ़ाया। पति ने लगभग 10 से 12 बार विभिन्न नौकरियों के लिए परीक्षा दी, जिसकी फीस लाखों रुपए बनती है।
Read More: 12 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन मुद्दे को लेकर होगी चर्चा
ममता ने बताया कि इन सभी परीक्षाओं की फीस उसने चुकाई। साल 2019 में मेहनत का फल मिला और संबंधित व्यक्ति की सेल्स टैक्स ऑफिसर की नौकरी मिल गई। उसके बाद धीरे-धीरे उक्त पति ने अपनी कामकाजी महिला को ध्यान देना बंद किया और दूसरी महिला के चक्कर में आकर उससे शादी कर ली। अब ममता अकेले जिंदगी गुजार रही है, जबकि पति कमरू दूसरी महिला के साथ रह रहा है। ममता ने मदद की गुहार लगाते हुए शासन-प्रशासन सभी को पत्र लिखे, यहां तक कि केस भी दर्ज कराया, लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिल पाया। वर्तमान में उस पति ने दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया है। इस महिला को भरण पोषण के ₹1200 बने भी नहीं दे रहा है।
महिला का कहना है कि उसने जो गलती की अपने कम पढ़े लिखे पति को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया उसका नतीजा उसे भुगतना पड़ रहा है। ममता बाई न्याय की उम्मीद लिए अभी भी कोर्ट के भरोसे बैठी हुई है। वास्तव में ममता बाई की हालत दयनीय है, उसके घर पक्की छत तक नहीं है। गरीबी के कारण ममता परेशान है। वहीं, ममता के माता पिता भी कहते हैं तेरी मर्जी से तूने शादी की इसलिए परिणाम यही होना था। वह ताने सुनकर भी मौन रहती है, बस आंखों में आंसू लिए न्याय की गुहार करती है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
8 hours ago