Operation Prahar Dewas Police Raid on 16 Kanjar Deras

आधी रात 400 पुलिस बल के साथ 16 कंजर डेरों पर दबिश, अंतरराज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई

Operation Prahar: देवास पुलिस ने ऑपरेशन "प्रहार" के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने 400 बल के साथ रात दो बजे ऑपरेशन चलाया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: June 1, 2022 9:49 am IST

Operation Prahar: देवास । देवास पुलिस ने ऑपरेशन “प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने 400 बल के साथ रात दो बजे ऑपरेशन चलाया। 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर सभी पुलिसकर्मी पहुंचे। ड्रोन कैमरों से पहले ही रेकी कर ली थी। इस दौरान दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद की गई। 12 फरारी बदमाश हिरासत में लिए गए हैं। पूरी रात सर्चिंग चलाई गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर करे बस ये काम और घर बैठे पाए पैसे, जाने कैसे उठाए ऑफर का फायदा

पुलिस ने अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों पर ध्वस्त किया है। बताया जा रहा है कि 2 एएसपी, 8 DSP और 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ रात में दबिश दी गई। सभी जगह एकसाथ पुलिस ने रेड डाली। बता दें कि मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में कंजर अंतरराज्यीय गिरोह ने आतंक मचा रखा है।

 

 
Flowers