World Pencak Silat Championships: एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने लहराया जीत का परचम, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान |

World Pencak Silat Championships: एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने लहराया जीत का परचम, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान

World Pencak Silat Championships: एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने लहराया जीत का परचम, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान

Edited By :   |  

Reported By: Monish verma

Modified Date:  October 18, 2024 / 04:45 PM IST, Published Date : October 18, 2024/4:45 pm IST

देवास। World Pencak Silat Championships: देवास की बेटी ने दस देशों की प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर देश के साथ देवास का नाम रोशन किया है। एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में देवास जिले की बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है। यह स्वर्ण पदक एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप मे भारत ने पहली बार जीता है। स्वर्ण पदक जीतने वाली लक्ष्मी मालवीया ने इसका पूरा श्रेय अपने कोच अबरार शेख और अभय श्रीवास के साथ अपने माता-पिता को दिया है।

Read More: Indore News: : विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रचारक को आए धमकी भरे कॉल, निकला पाकिस्तान से कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस 

देश के लिए स्वर्ण पदक आठवीं एशियाई चैंपियनशिप में पहली बार जीता है। देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली लक्ष्मी मालवीया ने बताया कि, उज्वेकिस्तान में आयोजित एशियन पेचांक सिलाट चैम्पियनशिप मे दस देशों ने हिस्सेदारी की। जिसमें मैंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। लक्ष्मी ने बताया कि, वह यह खेल 8 सालों से खेल रहा है।

Read More: प्रेमिका ने बंद की बातचीत तो नाराज प्रेमी ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, बिलासपुर में सनसनीखेज वारदात

 World Pencak Silat Championships:  लक्ष्मी मालवीया ने  बताया कि, सात बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं और पांच बार इंटरनेशनल मेडलिस्ट रही हूं।लक्ष्मी ने कहा कि, हर बेटी को अपनी सुरक्षा के लिए कुछ सीखना चाहिए। गोल्ड मेडल जीतकर आई देवास की बेटी का विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं बेटी लक्ष्मी के गोल्ड मैडल जीतने से परिवार में  भी काफी खुशी का माहौल है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो