Lokayukta filed a case against Dewas SDM Pradeep Soni देवास। उज्जैन लोकायुक्त ने देवास नगर निगम के तहत चलने वाली सिटी बसों के संचालन में गड़बड़ी व बसों को बेचकर शासन के पैसों का दुरुपयोग करने के मामले में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के सीईओ-एसडीएम प्रदीप सोनी, सीओओ सूर्यप्रकाश तिवारी, विश्वास ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर विजय गोस्वामी व प्रणय गोस्वामी के खिलाफ गुरुवार को भ्रष्टाचार निवारण की धारा में केस दर्ज किया है। इन पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, षडयंत्र और पद के दुरूपयोग का मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, यह शिकायत जनवरी में की गई थी, जिसके सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार नगर निगम देवास के माध्यम से यात्री बसों के टेंडर अमृत योजना के अंतर्गत निकाले गये थे। इसमें शासन की ओर से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान था। नगर निगम द्वारा विश्वास ट्रांसपोर्ट प्रा.लि. के यात्री बसों का टेंडर स्वीकृत कर निर्धारित मार्गों पर संचालन हेतु अनुमति दी गई थी। परंतु विश्वास ट्रांसपोर्ट प्रा. लि. द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर टेंडर में स्वीकृत मार्ग से अलग मार्गों पर यात्री बसों का संचालन किया गया। कुछ बसों का विक्रय भी कर दिया गया।
शिकायत जांच एवं सत्यापन हेतु उपपुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान को सौंपी गई। इनके विरूद्ध धारा 7, 13 (1) ए, 13 (2) भ्र.नि.अधि. 1988 (संशोधन 2018 ) एवं भा.दं.वि. की धारा 409, 420 एवं 120 बी के अंतर्गत लोकायुक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें