Indore International Airport: इंदौर। मध्य प्रदेश के जिले इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैंकिंग गिर गई है। 33 बिंदुओं पर हुए सर्वे में पांच बिंदुओं में उसके अंक कम हुए हैं जिसमें से दो स्वच्छता से जुड़े हैं। देश में अब इंदौर का दूसरा स्थान है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया पैसिफिक में भी उसे आठ स्थानों का नुकसान हुआ है।
इंदौर का एयरपोर्ट अब 44वें स्थान पर है। वाराणसी एयरपोर्ट देश का नंबर वन एयरपोर्ट है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।
जिस एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से अधिक हो जाती है, वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है।
Indore International Airport: गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट को वर्ष 2022 के अक्टूबर से दिसंबर की आखिरी तीसरी तिमाही में कुल 4.94 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि इससे पहले की तीसरी तिमाही में इंदौर को 4.96 अंक प्राप्त हुए थे और उसने 36वीं रैकिंग हासिल की थी।