Deputy Collector Nisha Bangre sat on hunger strike in Central Jail

Deputy Collector Nisha Bangre : सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठी डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Deputy Collector Nisha Bangre : निशा बांगरे सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गई है। निशा के समर्थक भी देर रात तक जेल के बाहर ही बैठे रहे।

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2023 / 10:06 AM IST
,
Published Date: October 10, 2023 10:06 am IST

भोपाल : Deputy Collector Nisha Bangre : डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा देने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे पद से इस्तीफा दिया था लेकिन उनके इस इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी गई थी। जिसे लेकर निशा बांगरे ने मंजूरी की मांग करते हुए पैदल यात्रा शुरू कर दी थी उनके इस यात्रा के समर्थन में कई समर्थक भी सामने आए थे। इसके बाद उन्हें समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया गया था। महिला पुलिस से हुई झूमाझटकी में निशा के कपड़े फट गए थे। वहीं अब निशा बांगरे ने फिर कुछ ऐसा कर दिया है जसिके बाद से वे चर्चा में हैं। निशा बांगरे सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गई है। निशा के समर्थक भी देर रात तक जेल के बाहर ही बैठे रहे।

यह भी पढ़ें : Gandhi statue made of scrap: ‘कबाड़ से जुगाड़’ के नाम पर ‘बापू’ का भद्दा मजाक, ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी गांधी की मूर्ति

चुनाव लड़ना चाहती है निशा बांगरे

Deputy Collector Nisha Bangre :  बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला विधान सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। लेकिन सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही। ऐसे में उन्होंने न्याय यात्रा निकाली जो सोमवार को भोपाल पहुंची। यहां उनके समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गई। इस झूमाझटकी में निशा के कपड़े भी फट गए। निशा को जेल भेजा गया है, जहां उन्होंने भूख हड़ताल कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers