ग्वालियर: Dengue Increase In Gwalior : जिले में डेंगू का कहर अब भी जारी है। बुधवार को 10 नए मरीज की पुष्टि की गई है। जिसमें से दो साल के बच्चे भी शामिल है जो कि अब आंकड़ा बढ़कर 252 हो गया है। डेंगू का आकंड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।
Dengue Increase In Gwalior : डेंगू का मच्छर ज्यादातर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहा है। बुधवार को जयारोग्य और जिला अस्पताल में 65 सैंपल की जांच हुई जिसमें से दो साल के बच्चे सहित 10 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में ग्वालियर जिले के 5 और अन्य जिलों के 5 मरीज़ शामिल है। जिसके बाद डेंगू का यह आंकड़ा बढ़कर 252 हो गया है।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
2 hours ago